जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विकास मंत्री जावेद अहमद डार आज कठुआ जिले के हीरानगर से वाटरशेड यात्रा का उद्घाटन करेंगे। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि एआर उपकरणों और डिजिटल रूप से उपलब्ध जानकारियों से सुसज्जित अत्याधुनिक वाटरशेड यात्रा वैन जम्मू-कश्मीर में दो हजार चार सौ किलोमीटर की यात्रा करेगी, जिसमें कार्यशालाओं, सामुदायिक गतिविधियों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा।
इस वर्ष 1 मार्च तक चलने वाला यह अभियान जम्मू में समाप्त होगा। इसमें वाटरशेड संरक्षण, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने और वर्षा जल संचयन अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी।