मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 9:36 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: रेलवे ने बडगाम-बनिहाल विशेष रेलगाड़ी का संगलदान रेलवे स्टेशन तक विस्तार करने की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर में यात्रियों की बढ़ती माँग को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने आज से 30 दिनों की अवधि के लिए बडगाम-बनिहाल विशेष रेलगाड़ी का संगलदान रेलवे स्टेशन तक विस्तार करने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए, इस अवधि के दौरान सुगम और अधिक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेन 04687/88 का संगलदान तक विस्तार किया गया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब कश्मीर रेल नेटवर्क का निरंतर विकास हो रहा है और हाल के दिनों में इसमें बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। संशोधित समय-सारिणी के अनुसार, रेलगाडी संख्या 04688 सुबह 10:05 बजे बहल से प्रस्थान करेगी और सुबह 11:10 बजे संगलदान पहुँचने से पहले कारी और सुंबर स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रुकेगी। वापसी में, रेलगाडी संख्या 04687 संगलदान से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करेगी और सुंबर, कारी और बहल स्टेशनों पर रुकेगी।