जम्मू-कश्मीर में जम्मू पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े आतंकी नेटवर्कों पर कल धावा बोला। पुलिस ने राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और उद्यमपुर जिलों में विभिन्न ठिकानों पर 56 छापे मारे।
हमारे संवाददाता ने बताया कि पुलिस के इस बड़े अभियान में आतंकी संगठनों से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, बेहिसाब नकदी, हथियार और गोली बारूद बरामद किए गए।
जम्मू के अपर पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि छापों के दौरान बरामद की गई सामग्री और अन्य सूचनाओं के आधार पर जांच जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को दें।