मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2024 8:37 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | Kupwara

printer

जम्मू-कश्मीर: पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा में मादक पदार्थ से जुड़े आतंकियों के नेटवर्क का भण्‍डाफोड़ किया  

जम्‍मू-कश्‍मीर में, पुलिस और सेना ने कल कुपवाड़ा में, मादक पदार्थ से जुड़े आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क का भण्‍डाफोड़ किया। इस सिलसिले में कल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे बड़ी मात्रा में हेरोइन, विस्‍फोटक और हथियार जब्त किए गए।

    

कुपवाड़ा के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया कि आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्‍करी परस्पर जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि आतंकी संगठन धन जुटाने के लिए मादक मदार्थों की तस्‍करी कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से लगभग 500 ग्राम हेरोइन, पिस्‍तौल, मैगजीन और पांच किलो विस्‍फोटक बरामद किए गए हैं।