जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में यात्रियों से भरी एक निजी मिनी बस के गड्ढे में गिरने के कारण 30 यात्री घायल हुए। यात्रियों में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज के छात्र थे। हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि मिनी बस सालमाडी से ऊधमपुर जा रही थी और तीसरे पहर फार्मा गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई।
अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया और घायलों को ऊधमपुर के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
ऊधमपुर की आयुक्त सलोनी राय ने बताया है कि बस में 30 से 35 यात्री सफर कर रहे थे। उसी दौरान ब्रेक फेल हो जाने के कारण मिनी बस गड्ढे में जा गिरी। एक अन्य दुर्घटना में आज जम्मू शहर के बाहरी इलाके में आग लगने की दुर्घटना में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के बारह घर जल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।