जम्मू-कश्मीर में आज पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अखनूर में सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिको को श्रृद्धांजलि दी और एक स्मृति कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उपराज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र पूर्व सैनिको का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने शत्रुओं से देश की रक्षा की और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया।
उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिक देश की सुरक्षा और विकास की गांरटी सुनिश्चित करते हैं। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सैनिको और पूर्व सैनिको के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाएं।
लेह में भी आज भारतीय सेना ने तीनों सशस्त्र सेनाओं का पूर्व सैनिक दिवस मनाया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के पराक्रम और बलिदान के अनुरूप भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी० डी० मिश्रा, लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला और अनेक पूर्व सैनिको ने शहीद हुए सैनिको को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिक दिवस साल 2017 से हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है।
1953 में, इसी दिन आर्मी स्टाफ के पहले भारतीय प्रमुख फील्ड मार्शल के० एम० करियप्पा, सेवा निवृत्त हुए थे।