जम्मू-कश्मीर में जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के पांच जिलों के सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने और फिर से खोलने संबंधी नया आदेश जारी किया है। यह आदेश आज से प्रभावी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा चिंताओं के बीच विद्यार्थियों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान देते हुए वास्तविक स्थिति के जारी मूल्यांकन को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
कल शाम जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के स्कूलों को मौजूदा स्थिति और सुरक्षा कारणों के मूल्यांकन के आधार पर खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जायेगा। जम्मू जिले के अरनिया, बिशनाह, आरएस पुरा, मिरन साहिब, सतवाडी, मढ, अखनूर, जूरियन और खौर क्षेत्रों में स्थित स्कूल बंद रहेंगे। चौकी चौरा, भलवाल, दंसल, गांधी नगर, जम्मू सिटी और पूरमंडल क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए गए है। सांबा, रामगढ और घगवाल क्षेत्रों के स्कूल बंद रहेंगे। पूरमंडल और विजयपुर क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षाएं आज से फिर शुरू होंगी। कठुआ जिले के मारहीन और हीरानगर क्षेत्रों के स्कूल बदं रहेंगे। वहीं बारनोटी, लखनपुर, सालन, घगवाल और कठुआ क्षेत्रों के स्कूल फिर से खुलेंगे और सामान्य रूप से चलेंगे। राजौरी जिले के मंजाकोटे, डूंगी, नौशेरा, डांडेसर, सुंदरबनी, राजौरी, बलजारालन क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस बीच पीरी, कालाकोट, थन्ना मंडी, मोघला, कोटरेंका, खवास, लोअर हथल और दरहल क्षेत्रों के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां फिर शुरू होंगी। पुंछ जिले के मनकोटे, मेंढर, बालाकोटे, हरनी, नंगली, मंडी, कनुइयन और साथरा क्षेत्रों के स्कूल नहीं खुलेंगे। जबकि सुरनकोट और बुफ़्लियाज़ क्षेत्रों के स्कूल आज फिर खोल दिए गए हैं।