जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला ने आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा है। गांदरबल जिले के सोनमर्ग के गगनगीर में आतंकवादियों द्वारा सात मासूम नागरिकों को गोली मारे जाने के बाद डॉ. अब्दुल्ला ने कल श्रीनगर में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान, भारत के साथ मित्रतापूर्ण संबंध चाहता है तो उसे जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को रोकना होगा।
डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तब तक कोई बातचीत नहीं हो सकती जब तक वह जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला बंद नहीं कर देता। उन्होंने कहा कि गगनगीर में हुआ हमला बेहद दर्दनाक है, क्योंकि इस घटना में ऐसे मजदूर मारे गए हैं जो वहां रोजगार के लिए आते हैं। डॉ. अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह कश्मीर के लोगों को शांति और सद्भाव से रहने दे। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि वह अपने देश के विकास की ओर ध्यान केंद्रित करे।