जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों में 60 से अधिक बिना फटे गोले सफलतापूर्वक खोजे और उन्हें निष्क्रिय किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अब तक कुल 67 बिना फटे गोले सफलतापूर्वक खोजे और उन्हें निष्क्रिय किया जा चुका है।
सेना 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के बाद पीछे छूटे बिना फटे गोलों को व्यवस्थित तरीके से नष्ट कर रही है। गोलाबारी अक्सर नागरिक बस्तियों को निशाना बनाती है और प्रभावित क्षेत्रों में निवासियों और पशुओं के लिए लगातार खतरा पैदा करती है।
ये ऑपरेशन सेना द्वारा आबादी वाले और कृषि क्षेत्रों से खतरनाक हथियारों को हटाने की व्यापक पहल का हिस्सा हैं। स्थानीय निवासियों ने सेना के प्रयासों के लिए राहत और आभार व्यक्त किया है क्योंकि ये गोले संभावित रूप से खतरनाक हैं।
सेना उन क्षेत्रों में सफाई और निपटान अभियान जारी रखे हुए है जहाँ गोलाबारी हुई है।