जम्मू-कश्मीर में, सरकार ने आज कहा कि जनवरी 2025 तक 3.70 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि पंजीकृत युवाओं में 1 दशमलव 13 लाख स्नातक और स्नातकोत्तर शामिल हैं।
विधानसभा में भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और श्रम और रोजगार मंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश में कुशल और अकुशल दोनों क्षेत्रों में शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नीतियां बनाने की योजना की रूपरेखा तैयार की।
उन्होंने ने बताया कि जनवरी 2025 तक रोजगार पोर्टल पर कुल 3 लाख 70 हजार 811 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि एक बेसलाइन सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि सर्वेक्षण किए गए 18 से 60 वर्ष की आयु के 4.73 लाख व्यक्तियों में से एक महत्वपूर्ण हिस्से ने काम करने की इच्छा व्यक्त की। फिहलाल वर्तमान में वे बेरोजगार हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मिशन यूथ के तहत कई पहल शुरू की हैं। पंजीकृत युवाओं में 66 हजार 628 स्नातक, 47 हजार 114 स्नातकोत्तर, 15 हजार 396 अन्य डिग्रीधारक तथा 9 हजार 884 डिप्लोमाधारक शामिल हैं।
चौधरी ने कहा कि बेरोजगार शिक्षित युवाओं का पंजीकरण एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है तथा नौकरी चाहने वाले विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं तक पहुंचने तथा विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 246 रोजगार मेले आयोजित किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप मौके पर ही प्लेसमेंट के माध्यम से 4 हजार 893 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
इन मेलों में लगभग 2 हजार 760 कंपनियों ने भाग लिया तथा कौशल प्रशिक्षण के लिए 6 हजार 640 व्यक्तियों की सिफारिश की।