जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को आज महाराजा हरि सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जम्मू में आयोजित महाराजा हरि सिंह शांति एवं सद्भाव पुरस्कार समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत करने में महाराजा हरि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।
वहीं, जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में अखिल भारतीय उर्दू मुशायरा का आयोजन किया।
इसमें जम्मू-कश्मीर और देश भर के जाने-माने कवियों के साथ लेखकों और बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया।