मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 25, 2024 4:15 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विकास-परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए तवी-रिवरफ्रंट का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज विकास परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए तवी रिवरफ्रंट का दौरा किया। इस दौरन श्री सिन्‍हा ने काम का निरीक्षण किया और समय पर पूरा होने तथा गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली।

 

    जम्मू के मध्य में तवी रिवरफ्रंट परियोजना को गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक शुद्धिकरण क्षमताओं में सुधार कर और पर्यावरण तथा शहरी बुनियादी ढांचे की स्थिरता को बढ़ावा देकर जल निकाय के सौंदर्य को बढ़ाना है।