मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 27, 2024 8:56 अपराह्न | AmarnathYatra | ammuandKashmir Governor | ManojSinha

printer

जम्‍मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

जम्‍मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यात्रा मार्गों पर पुलिस, सुरक्षाकर्मियों, डॉक्टरों और अन्‍य आवश्‍यक कर्मियों की तैनाती के बारे में विचार विमर्श किया। उपराज्यपाल को बताया गया कि सुरक्षित और सुचारू तीर्थयात्रा के लिए पर्याप्त उपाय किये गये हैं। बाद में उपराज्यपाल ने नुनवान आधार शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्‍ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया।