जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल आवास और शहरी विकास विभाग के सेवा पर्व समारोह में भाग लिया। उपराज्यपाल ने लगभग सात सौ करोड़ रुपये की अमृत योजना के दूसरे चरण की 60 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने समावेशी विकास को बढ़ावा देने और शहर के निवासियों के लिए बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार के लिए आवास और शहरी विकास विभाग तथा जम्मू नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा की। उपराज्यपाल ने कहा कि हमारी टिकाऊ शहरी योजना और जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन भविष्य के शहरों के लिए एक साहसिक रूपरेखा है। उन्होंने कहा कि हमें एक स्मार्ट शहरी व्यवस्था बनाने के लिए टिकाऊ प्रथाओं को अपनाना चाहिए और पर्यावरणीय नियमों को कड़ाई से लागू करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपे।
Site Admin | सितम्बर 30, 2025 7:43 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आवास और शहरी विकास विभाग के सेवा पर्व समारोह में भाग लिया
