जनवरी 30, 2025 9:00 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीरः उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ में केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं से मुलाकात की। इस अवसर पर ‘कृषि में उत्पादकता बढ़ाना’ विषय पर सामूहिक प्रस्तुतिकरण दिया गया।

 

उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय स्तर के मंच पर कृषि परिदृश्य को बदलने में अपने नए विचारों की सराहना के लिए चंद्र प्रकाश, सानिया सोहरवर्दी और नीलेश रामेंदलावर की टीम को बधाई दी।