मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 8:25 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने उमर अब्‍दुल्‍ला को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने केन्‍द्र शासित प्रदेश में नई सरकार गठन के लिए नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला को आमंत्रित किया है। श्री सिन्‍हा को नेशनल कॉन्‍फ्रेंस से मिले एक पत्र में कहा गया था कि श्री अब्‍दुल्‍ला को एकमत से विधानमंडल में पार्टी का नेता चुन लिया गया है। इसके बाद उपराज्‍यपाल ने नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के उपाध्‍यक्ष को मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। उपराज्‍यपाल के संदेशवाहक ने कल श्री अब्‍दुल्‍ला को पत्र सौंपकर उन्‍हें शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय के बारे में सूचना दी। शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा।