मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2025 6:43 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ जम्‍मू में बैठक की। उपराज्‍यपाल ने आतंकवाद के पूरी तरह सफाये और इसका पूरा नेटवर्क समाप्‍त करने के लिए सख्‍त उपायों का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि पडोसी देश से चलाए जा रहे आतंकवाद का खात्मा पूरे राष्‍ट्र का संकल्‍प है और इस मिशन को पूरा करना होगा। उपराज्‍यपाल ने कहा कि आम लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनका भरोसा बनाये रखना सरकार की प्राथमिकता है।