जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीरता पुरस्कारों के लिए चुने गये जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। इन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उपराज्यपाल ने कहा कि उनके साहस, धैर्य और निस्वार्थ सेवा पर पूरे देश को गर्व है।
सोशल मीडिया पोस्ट में मनोज सिन्हा ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर उन सभी जम्मू कश्मीर पुलिसकर्मियों को बधाई, जिन्हें वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्र को आपके साहस, धैर्य और निस्वार्थ सेवा पर गर्व है।