जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। वे जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों और हजारों नागरिकों के साथ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से बॉटनिकल गार्डन तक पदयात्रा में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर घर तिरंगा अभियान एक जन आंदोलन बन गया है।
उन्होंने नागरिकों से इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के शहीदों और शूरवीरों को समर्पित एक प्रतीक चिह्न भी जारी किया और तिरंगा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।