जून 28, 2024 12:50 अपराह्न | Amarnath Yatra | Jammu and Kashmir

printer

जम्‍मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं के पहले जत्‍थे को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया

जम्‍मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्‍मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से श्रद्धालुओं के पहले जत्‍थे को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया। अमरनाथ पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा कल कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल मार्ग से शुरू हो रही है।

 

उपराज्यपाल ने इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पिछले तीन से चार वर्षों में श्रद्धालुओं के लिए बहुत सी  सुविधाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि जम्‍मू-कश्मीर प्रशासन ने इस बार भी सभी आवश्यक तैयारियां की हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।