जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस महीने के अपने मासिक अवाम की आवाज रेडियो कार्यक्रम को करगिल युद्ध के नायकों को समर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल ने कहा कि करगिल विजय दिवस हमारे वीर सैनिकों की शानदार वीरता, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की गाथा है। इस रेडियो प्रसारण में उन्होंने इस केंद्र शासित प्रदेश के बहुत से लोगों की प्रेरणादायक कहानियों को भी साझा किया। उन्होंने उनके द्वारा जम्मू कश्मीर के नागरिकों को सशक्त बनाने में जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाये जाने तथा उनकी नि:स्वार्थ सेवा की सराहना की।