जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं की हिस्सेदारी के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने रियासी, पुंछ, राजौरी, गांदरबल, बडगाम और श्रीनगर के मतदाताओं को बधाई दी।
I would like to congratulate voters of Reasi, Poonch, Rajouri, Ganderbal, Budgam and Srinagar for turning out in large numbers to exercise their franchise. I applaud the spirit of the people to strengthen the democratic values and to uphold our rich democratic traditions.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) September 25, 2024
श्री सिन्हा ने कहा कि रिकॉर्ड मतदान जीवंत और प्रगतिशील लोकतंत्र का उज्ज्वल उदाहरण है। उन्होंने कल दूसरे चरण में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्बाध, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव अधिकारियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की है।
Record voter turnout is shining example of vibrant and progressive democracy. I also appreciate the remarkable contribution of the election officials, JKP, security forces for smooth, free, fair and peaceful polling in 26 Assembly Constituencies in Phase-2.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) September 25, 2024