नवम्बर 22, 2025 8:42 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | Lieutenant Governor | MNREGA | PM for increasing

printer

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने मनरेगा के तहत कार्यदिवसों की संख्या बढ़ाकर 150 करने के लिए पीएम को दी बधाई

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए मनरेगा के तहत कार्यदिवसों की संख्या बढ़ाकर 150 करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। इसका उद्देश्‍य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना है।
 
सोशल मीडिया पोस्ट में उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की एक हजार 962 पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है जिससे आजीविका पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि  इस निर्णय से ग्रामीण परिवारों को स्थिर आय प्राप्त होगी, आर्थिक संकट कम होगा और स्थायी संपत्ति बनाने में मदद मिलेगी।
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला