जून 1, 2025 8:07 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीरः जितेन्‍द्र सिंह ने सीएसआईआर-आईआईएम द्वारा आयोजित तीसरे लैवेंडर उत्‍सव की शुरुआत की

जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान – सीएसआईआर – आईआईएम द्वारा आयोजित तीसरे लैवेंडर उत्‍सव की शुरुआत आज जम्‍मू के डोडा जिले के भदरवाह के सरकारी डिग्री कॉलेज में हुई। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि केंद्रीय राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने इस दो दिवसीय उत्‍सव का उद्घाटन किया।

 

इस क्षेत्र में लैवेंडर की कृषि की सफलता और बढ़ती संभावना को देखते हुए यह उत्‍सव मनाया जा रहा है। इस उत्‍सव में लैवेंडर से निर्मित आवश्‍यक तेल, साबुन और प्रसाधन सामग्री जैसी लैवेंडर फसलों और व्‍यापक स्‍तर पर मूल्‍य वर्धित उत्‍पादों का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्‍न स्‍टॉल लगाए गए हैं।

 

डॉक्‍टर सिंह ने इन स्‍टॉलों को देखा और भदरवाह को सुगंधित खेती के एक केंद्र में परिवर्तित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्‍थानीय कृषकों और उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की।

 

डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने परंपरागत फसलों से उच्‍च मूल्‍य की लैवेंडर कृषि  के लिए किसानों की सराहना की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला