मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 1:43 अपराह्न | Amarnath Yatra | Jammu and Kashmir

printer

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने श्री अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया

 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने कल श्रीनगर में एक बैठक के दौरान श्री अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया।
 
इस अवसर पर भाग लेने वाले अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक को संबंधित जिलों की विभिन्‍न आवश्यकताओं और इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था सहित सुरक्षा योजना की जानकारी दी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए वी.के. बिरदी ने सुरक्षा प्रयासों के समन्वय और परिचालन, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से उत्पन्न होने वाली आपात स्थितियों के प्रबंधन में एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई एसओपी की बारीकी से जांच की।
   
उन्होंने राजमार्गों पर गश्त और निगरानी की आवश्यकता पर बल देते हुए गश्‍त पार्टियों की तैनाती और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। श्री बिरदी ने अधिकारियों को रात के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला