जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों-पीएसयू और शैक्षणिक संस्थानों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का निर्देश दिया है। इस वर्ष मतदाता दिवस का विषय है-मेरा भारत, मेरा वोट। हमारे संवाददाता ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने सलाह दी है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम सुबह 11 बजे या दिन में किसी भी उपयुक्त समय पर आयोजित किए जाएं। जिन क्षेत्रों में 24 और 25 जनवरी को अवकाश होता है, वहां यह कार्यक्रम 23 जनवरी को आयोजित किया जा सकता है। इस अवसर पर, अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे।