जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने अधिकारियों से गोपनीय सूचना इंटरनेट पर साझा न करने के निदेश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि गोपनीय सूचना पर चर्चा संबंधी किसी भी बैठक में स्मार्टफोन नहीं ले लाया जाना चाहिए। सरकार ने एक परिपत्र जारी कर अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच व्हाट्सएप, जी-मेल आदि पर संवेदनशील और गोपनीय सूचना साझा करने पर चिंता व्यक्त की है।
राज्य सरकार ने “गोपनीय” और “प्रतिबंधित” सूचना के लिए सरकारी ई-मेल यानी एनआईसी ई-मेल या सीडैक प्लेटफार्मों के उपयोग की सिफारिश की है।