जम्मू-कश्मीर में सरकार ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा विकसित एक ऑनलाइन सूचना का अधिकार (आरटीआई) पोर्टल के शुभारंभ की घोषणा की है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि rtionline.jk.gov.in पर उपलब्ध यह नया पोर्टल इस केंद्र शासित प्रदेश में आरटीआई प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगा। इससे नागरिक अपने आवेदनों को देख सकेंगे और ऑनलाइन उनका उत्तर प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में सीधे जाने की आवश्यकता नहीं होगी।