मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजन सहरावत ने कठुआ ज़िले का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर में, राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजन सहरावत ने सोमवार को कठुआ ज़िले का दौरा किया और संवेदनशील इलाकों में तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों का जायज़ा लिया। लेफ्टिनेंट जनरल सहरावत ने बानी-मछेड़ी सेक्टर का दौरा किया और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैयारियों और तैनाती का जायज़ा लिया।
 
 
उन्होंने ज़मीनी स्तर पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके साहस, समर्पण और उच्च स्तर की ऑपरेशनल सतर्कता की सराहना की। कठुआ का बानी-मछेड़ी पर्वतीय क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अपनी निकटता डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर ज़िलों को जोड़ने वाले मार्गों पर स्थित होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है।
 
 
 
पिछले 1.5 साल में इस क्षेत्र में कई आतंकवादी हमले और मुठभेड़ें हुई हैं। सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और घुसपैठ को रोकने के लिए, सेना ने पिछले वर्ष उच्च ऊंचाई वाले बानी-मछेदी सेक्टर में कई कंपनियां तैनात कीं, इससे क्षेत्र में निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ गई।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला