मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने के बाद चुनाव अभियान शुरू करने के लिए तैयार गुलाम नबी आज़ाद

जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने के बाद वे फिर से अपने विधानसभा चुनाव अभियान को शुरू करने के लिए तैयार हैं। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि डीपीएपी प्रमुख 12 सितंबर से दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू करेंगे। 
 
 
इससे पहले, श्री आज़ाद ने अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को सूचित किया था कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया था कि वे उनके बिना चुनाव प्रचार जारी रखने के बारे में स्वयं निर्णय लें।