मई 1, 2025 9:26 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: हज यात्रा पर श्रीनगर से रवाना होने वाले जायरीनों के पहले जत्‍थे के लिए उड़ान विवरण जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर में हज समिति ने इस वर्ष हज यात्रा पर श्रीनगर से रवाना होने वाले जायरीनों के पहले जत्‍थे के लिए उड़ान विवरण जारी किया। आकाशवाणी के जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चार मई को पहली उड़ान रवाना होगी। जायरीनों से चार मई को सुबह पांच बजे से साढे पांच बजे के बीच हज हाउस, बेमिना, श्रीनगर में रिपोर्ट करने को कहा गया है। समिति ने कहा है कि शेष जायरीनों के लिए उडान विवरण की अलग से सूचना जारी की जाएगी। इस वर्ष सरकारी कोटे के तहत जम्‍मू कश्‍मीर से 3 हजार छह सौ से अधिक जायरीन हज पर जायेंगे।