जम्मू कश्मीर ने विजयपुर कैंपस में अपने पहले जेन-ज़ी पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि डाक विभाग की कैंपस पोस्ट ऑफिस को आधुनिक बनाने की पहल के तहत शुरू की गई यह सुविधा, पारंपरिक डाक सेवाओं को युवाओं पर केंद्रित, तकनीकी-आधारित हब में बदलने का लक्ष्य रखती है।
जेनरेशन-जेड़ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए इस पोस्ट ऑफिस में आधुनिक माहौल और डिजिटल पेमेंट के विकल्प की सुविधा है। यह छात्रों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक ही छत के नीचे डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाओं तक एकीकृत पहुंच भी प्रदान करता है।