नवम्बर 25, 2025 10:49 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: वित्त वर्ष 2026-27 के लिए दिसंबर से बजट प्रस्‍तावों पर चर्चा शुरू करेगा वित्त विभाग

जम्‍मू-कश्‍मीर में वित्त वर्ष 2026-27 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतर्गत वित्त विभाग पहली दिसंबर से बजट प्रस्‍तावों पर चर्चा शुरू करेगा। वित्त विभाग ने प्रशासनिक सचिवों को यह जानकारी दी। वित्त विभाग 16 दिसंबर को 36 विभागों के साथ विचार-विमर्श करेगा। इस चर्चा में 2025-26 के लिए संशोधित आकलन और 2026-27 के लिए बजट आकलन पर चर्चा होगी।

 

इसमें केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रयोजित योजनाओं-सीएसएस प्रधानमंत्री के विकास कार्यक्रम-पीएमडीपी और ऋण प्रावधानों जैसे राजस्‍व और पूंजी घटकों पर चर्चा होगी। सभी विभागों से चर्चा की निर्धारित तारीख से पर्याप्‍त समय पूर्व बजट घोषणों पर कार्रवाई रिपोर्ट तैयार करने की सलाह दी गई है। विभागों से मुख्‍य मुद्दों पर प्रस्‍तुतिकरण-पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कर्मचारियों का विवरण, प्रमुख परियोजनाओं और पहलों का ब्‍योरा और वर्तमान में चल रही परियोजनाओं का कुल खर्च दर्शाया जाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला