दिसम्बर 16, 2025 12:50 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एसओजी का एक जवान शहीद

 
जम्मू-कश्मीर में कल शाम उधमपुर जिले में हुई मुठभेड़ में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप-एसओजी का एक जवान शहीद हो गया और एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने बताया कि  सुरक्षा बलों को पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
 
 
शहीद जवान की पहचान अमजद पठान के रूप में हुई है। गोलीबारी में एसओजी के दो अन्य जवान घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और छिपे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 
 
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, आईजीपी जम्मू भीम सेन तुती ने कहा, एसओजी की एक छोटी सी टीम ने आतंकवादियों से मुकाबला किया। अंधेरे और दुर्गम इलाके के कारण जंगल की तलाशी में बाधा आ रही है। शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका है। ऑपरेशन को रात में रोक दिया गया था और सुबह होते ही इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।               
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला