जम्मू-कश्मीर में, 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के सबसे ठंडे दौर चिल्लई कलां में मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश तथा हिमपात के लिहाज से कोई खास व्यवधान नहीं है। दो दिन पहले उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज से आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या हिमपात भी हो सकता है।
3 से 5 जनवरी और 7 से 8 जनवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। जबकि 6 जनवरी को कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। आकाशवाणी समाचार श्रीनगर से बातचीत मे मौसम विभाग श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने बताया कि न्यूनतम रात्रि तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
इस बीच, नव वर्ष 2026 का जश्न मनाने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर क्षेत्र में उमड़ पड़े हैं। क्षेत्र में ठंड और बारिश के बीच नव वर्ष के उत्सव की तैयारियों के मद्देनजर, निवासियों और पर्यटकों को स्थानीय मौसम संबंधी चेतावनियों से अवगत रहने की सलाह दी गई है।
नव वर्ष के सप्ताह के उत्सव के लिए भारी संख्या में पर्यटक गुलमर्ग आ रहे हैं। कश्मीर पर्यटन विभाग अगले कुछ हफ्तों में पर्यटकों को गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, दूधपथरी और कश्मीर क्षेत्र के अन्य आकर्षक स्थलों जैसे विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। पर्यटन विभाग इस वर्ष पर्यटन अवसंरचना, रोजगार और पर्यटन स्थल के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है ताकि आने वाले समय में एक मजबूत और अधिक सतत पर्यटन सत्र का निर्माण किया जा सके।