जम्मू-कश्मीर में कश्मीर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉक्टर मुश्ताक अहमद राथर ने इस महीने की 29 तारीख से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए चंदनवाडी बेस कैंप अस्पताल से शेषनाग बेस कैंप अस्पताल तक दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने पहलगाम अक्ष पर स्थित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बेस अस्पताल चंदनवाडी, मिड पिस्सू, पिस्सू टॉप, मिड ज़ोजिबल, ज़ोजिबल, नागाकोटी और बेस हॉस्पिटल शेषनाग में सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कर्मचारियों, बुनियादी ढांचे, दवाओं, उपकरणों और अन्य रसद की उपलब्धता के संदर्भ में स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
श्री राथर ने विभिन्न कमियों की शिकायत सुनी और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री राथर ने प्रतिनियुक्त अग्रिम कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की और ऐसे इलाके में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के उनके प्रयासों की सराहना की।