जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने सुरक्षा बलों से आपस में मिलकर काम करने को कहा है। कठुआ में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने सभी सुरक्षा बलों को समन्वय के साथ काम करने और क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों के खात्मे के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।
उन्होंने आतंकवादियों की खुफिया जानकारी जुटाने और जमीनी स्तर पर अभियान चलाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विशेष टीमों की उनके सक्रिय दृष्टिकोण और संकल्प के लिए सराहना की।
डीजीपी ने पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ कठुआ जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया।