जनवरी 23, 2026 10:04 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: उधमपुर से नागरिक उड़ानें जल्द शुरू होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्‍मू- कश्‍मीर के उधमपुर से हवाई सेवाएं शुरू करने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि अगले छह से सात महीनों में नागरिक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। उधमपुर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्‍होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के सहयोग से अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के प्रयास जारी हैं, ताकि आने वाले वर्षों में एक पूर्ण विकसित हवाई अड्डा बनाया जा सके।