केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने आज श्रीनगर के पोलो व्यू ग्राउंड से भारत के सबसे लंबे साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई। इस अभियान का समापन देश के सबसे सुदूर बिंदु कन्याकुमारी पर होगा। यह अभियान ‘रेस एक्रॉस इंडिया’ का दूसरा संस्करण है।
इस वर्ष अभियान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइकिल चालकों सहित 22 टीमों ने भाग लिया है।