जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज विधानसभा के बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2025 पेश की। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति आय 10 दशमलव 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक लाख 54 हजार 703 रुपये हो जाएगी। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे को बढाने और समावेशी विकास के प्रति वचनबद्ध है। रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारी दर 2019-20 में 6 दशमलव सात प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 6 दशमलव एक प्रतिशत हो गई है।
सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2024-25 में 7 दशमलव छह प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।