मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2025 6:47 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रमुख राष्‍ट्रीय राजमार्ग, एक्‍सप्रेस-वे और सुरंग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने कल समूचे केन्‍द्र शासित प्रदेश में प्रमुख राष्‍ट्रीय राजमार्ग, एक्‍सप्रेस-वे और सुरंग परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में अड़चनों की पहचान करने और प्रमुख ढांचागत कार्यों के समयबद्ध और सुचारू कार्यान्‍वयन के लिए एजेंसियों के बीच समन्‍वय बढाने पर बल दिया गया। मुख्‍यमंत्री को भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, सीमा सडक संगठन और लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में जोजिला सुरंग, जेड मोड सुरंग, पंथाल मगरकोट सुरंग सहित बारह प्रमुख परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। मुख्‍यमंत्री ने सुरक्षा से संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों से उचित समन्‍वय के साथ परिेयोजना कार्य समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।