जम्मू-कश्मीर के मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले की पुलिस ने आज जन सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान पाखेरपोरा के ताहिर अहमद कुमार और कारपोरा पाखेरपोरा के शबीर अहमद गनई के रूप में की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आतंकियों के सहयोगी, आतंकी गतिविधियों, आतंकियों को शरण देने, उन्हें लॉजिस्टिकल सहायता पहुंचाने सहित, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लगातार संलिप्त पाये गये हैं।
गिरफ्तार आतंकी प्रतिबंधित आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए स्थानीय युवाओं को दुष्प्रेरित भी किया करते थे।