अगस्त 18, 2024 9:00 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ पुस्तक मेला

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कल से एक सप्ताह का पुस्तक मेला शुरू हो गया है। इसका आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट ने किया है और यह कश्मीर में अपनी तरह का पहला पुस्तक मेला है। मेले में एक हजार से अधिक प्रकाशकों के स्टॉल हैं और बच्चों से जुड़ी सामग्री विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई है। ये सामग्री हिंदी, उर्दू, कश्मीरी, डोगरी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध हैं। मेले में कथाकहन, सुलेख और भावनात्मक जागरूकता विषय पर कार्यशालाएं भी रखी गई हैं।