जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह शहर में कल वर्षा हुई और घाटी के ऊपरी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि भद्रवाह के लोग घाटी में बारिश और बर्फबारी से बेहद खुश दिखे। जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से शुष्क मौसम के कारण कृषि क्षेत्र पर खराब असर पडा है। घाटी में बर्फबारी न होने से पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
भद्रवाह घाटी के आसपास की पहाड़ियों पर बर्फबारी से लोगों को राहत मिली है। भद्रवाह-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुलदांडा में पिछले वर्ष अक्टूबर से ही खूब बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण यहां सैलानी आने लगे थे।
इस वर्ष शुष्क मौसम के कारण यह सैलानियों से वंचित रहा। अब देश के विभिन्न क्षेत्रों से सैलानी बर्फ का आनंद लेने गुलदांडा आने लगे हैं।