जम्मू कश्मीर में विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर आज दो नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। श्री राठेर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुंतज़िर मेहदी और भारतीय जनता पार्टी की देवयानी राणा को सुबह 11 बजे जम्मू के विधानसभा परिसर में शपथ दिलाएंगे। जम्मू – कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम -2019 के अनुभाग 24 के अनुसार विधानसभा का हर सदस्य अपनी सीट लेने से पहले, उस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल या उनके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति के सामने इस एक्ट की चौथी अनुसूची के अनुसार शपथ लेगा या उस पर हस्ताक्षर करेगा।
श्री मुंतज़िर मेहदी बडगाम विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं जबकि देवयानी राणा नगरोटा से जीती हैं। अनुच्छेद 370 के हटने और जम्मू – कश्मीर संविधान के रद्द होने के बाद, सभी विधायक भारत के संविधान के तहत शपथ लेते हैं। इन दो खाली सीटों के भरने के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सदस्यों की संख्या 90 हो गई है। सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के 41, भाजपा के 29, कांग्रेस के छह और पीडीपी के चार विधायक हैं, जबकि पीपल्स कॉन्फ्रेंस, सीपीआई -एम और आम आदमी पार्टी के एक-एक विधायक हैं। इसके अलावा, सात निर्दलीय विधायक भी हैं।