मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2025 5:27 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित किया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने आज पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में हमले को जघन्य, बर्बर, अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य बताया गया है। इसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि इस तरह के आतंकी कृत्य कश्मीरियत के मूल्यों, संविधान के मूल्यों और एकता, शांति तथा सद्भाव की भावना पर सीधा हमला है।

विधानसभा ने हाल के आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सदन ने पर्यटकों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैयद आदिल हुसैन की बहादुरी की प्रशंसा की।

 

सदन ने केंद्र सरकार के कूटनीतिक उपायों का भी समर्थन किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन, भारतीय जनता पार्टी नेता सुनील शर्मा, कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता एम. वाई. तारिगामी और पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पारा सहित अन्य नेताओं ने चर्चा में भाग लिया।