जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। मुठभेड़ आज सुबह तड़के शुरू हुई। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया और एक आतंकवादी मारा गया।
मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। इससे पहले, सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के क्रुम्हूरा, जचलदारा राजवार इलाके में छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है।