जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों से किश्तवाड़ जिले के मलवारवन गांव में लगी आग को बुझाने तथा राहत कार्य में मदद करने को कहा है। कल दोपहर लगी इस आग में 70 मकान और पशुओं के करीब तीस बाड़े जल गए।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 1:58 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों से मलवारवन गांव में आग बुझाने तथा राहत कार्य में मदद करने को कहा