मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 4:22 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीरः तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय-मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने राजौरी जिले के बदहाल गांव का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर में, पिछले 45 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने आज राजौरी जिले के बदहाल गांव का दौरा किया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि गृह मंत्रालय में निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम कल शाम राजौरी जिला मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ जिला, स्वास्थ्य तथा पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली।

 

इस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया और दो समूहों में मामले की जांच शुरू कर दी। टीम स्थानीय प्रशासन के साथ काम करते हुए, प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी।

 

    इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच राजौरी के एक दूरदराज के इस गांव में तीन परिवारों के सदस्‍यों की मौत की जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था।