जम्मू-कश्मीर में आज दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम के बेहीबाग इलाके में पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी और बेटी पर हमला किया। हमले के बाद तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल पूर्व सैनिक की मौत हो गई।
हमले में घायल उनकी पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़ी निंदा की है।